रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू कश्मीर में सब ठीक है तो चुनाव क्यों नहीं कराते?
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023 (18:12 IST)

जम्मू कश्मीर में सब ठीक है तो चुनाव क्यों नहीं कराते?

Farooq Abdullah on Poonch attack
  • पुंछ हमले पर बोले पूर्व मुख्‍यमंत्री फारूक अब्दुल्ला
  • कहीं न कहीं गलती हुई है : फारूक अब्दुल्ला
  • अब्दुल्ला ने कहा- सुरक्षा चूक हो सकती है, होनी चाहिए जांच
Farooq Abdullah on Poonch attack:  नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को श्रीनगर में कहा कि जम्मू-कश्मीर के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों को उन खामियों पर गौर करना चाहिए जिनके कारण पुंछ जिले में हुए आतंकी हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए।
 
अब्दुल्ला ने पत्रकारों से कहा कि वह क्षेत्र (जहां हमला हुआ) सीमा के करीब है। वहां सुरक्षा चूक हो सकती है, जिसकी उन्हें जांच करने की जरूरत है। कहीं न कहीं गलती हुई है, उन्हें इस पर गौर करना चाहिए।
 
श्रीनगर से लोकसभा सदस्य अब्दुल्ला रमजान के आखिरी शुक्रवार की नमाज अदा करने के लिए हजरतबल दरगाह में थे। बृहस्पतिवार को हुए आतंकवादी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। सेना ने कहा कि जवान आतंकवाद रोधी अभियानों के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स इकाई में शामिल थे।
 
इस रमजान के दौरान कश्मीर में मुठभेड़ नहीं होने के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि क्या आप चाहते हैं कि और मुठभेड़ हों? मैं भी वही कहूंगा जो भारत सरकार कह रही है कि स्थिति में सुधार हुआ है। इसलिए चुनाव होने चाहिए, लेकिन अल्लाह जाने वे कब चुनाव कराएंगे। अगर स्थिति शांतिपूर्ण है, तो वे चुनाव क्यों नहीं कराते? वे किस बात की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
 
अब्दुल्ला ने कहा कि रमजान का महीना एक ऐसा समय है जब ये चीजें (मुठभेड़) नहीं होती हैं। उन्होंने कहा कि लोग इबादत में व्यस्त हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हे महाकाल! सिंधिया जैसा दूसरा नेता कांग्रेस में पैदा न हो, दिग्विजय का तंज, ज्योतिरादित्य का पलटवार बंटाधार भारत में पैदा न हो