शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

ओटिस की टिप्पणी बापू का अपमान-तुषार

महात्मा गाँधी
महात्मा गाँधी की पाँच निजी वस्तुओं को वापस माँगे जाने के जेम्स ओटिस के बयान पर गाँधीजी के प्रपौत्र तुषार गाँधी ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियाँ उनके परदादा के लिए अपमानजनक हैं।

तुषार गाँधी ने कहा कि ओटिस नाटकीय बयान देकर मेरे परदादा का अपमान कर रहे हैं।

गाँधीजी की पाँच निजी वस्तुओं के मालिक रहे ओटिस ने अब इन वस्तुओं को वापस माँगा है, जिन्हें पिछले सप्ताह शराब व्यवसायी विजय माल्या ने खरीद लिया था।

तुषार ने पूछा कि ओटिस को भारत के बारे में नैतिक फैसला सुनाने का क्या अधिकार है।