शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. मेरी समस्या
  4. home remedies for urine infection in females
Written By

70 फीसदी महिलाओं को कभी न कभी होता है यूरीन इंफेक्शन, जानिए इससे राहत पाने के जबरदस्त उपाय

70 फीसदी महिलाओं को कभी न कभी होता है यूरीन इंफेक्शन, जानिए इससे राहत पाने के जबरदस्त उपाय - home remedies for urine infection in females
शायद ही ऐसे कोई लड़की व महिला हो जिसे कभी भी यूरीन इंफेक्शन न हुआ हो। माना जाता है कि करीब 70 फीसदी महिलाओं ने कभी न कभी अपने जीवन में इस समस्या का सामना जरूर किया है। यूरीन इंफेक्शन होना यानी कि यूरीन करते समय उस हिस्से में जलन होना, एक बार में पूरी तरह से यूरीन पास न हो पाना और बार-बार टॉयलेट जाने जैसा महसूस होना।
 
आइए, हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताते हैं जो इस समस्या से राहत देने में मदद करेंगे -
 
1. 50 ग्राम आंवले के रस में 30 ग्राम शहद मिलाकर दिन में 2-3 बार पीएं। ऐसा एक सप्ताह तक करें, आप खुद ही फर्क महसूस करेंगी।
 
2. 15 ग्राम धनिया को रातभर के लिए पानी में भिगोएं। सुबह इसे छानकर पीसे फिर उसमें पानी और मिश्री मिलाकर पीएं। चाहें तो जो पानी छानकर निकाला है उसे ही इस्तेमाल कर सकते है। मान जाता है कि इसे पीने से पेशाब करते हुए की जलन शांत होती है।
 
3. धनिया और आंवले को बराबर मात्रा में मिलाकर पाउडर बना ले और इसे रातभर पानी में भिगोकर रखें। सुबह इसे पी लें।
 
4. गेहूं के 10-15 दानों को रातभर के लिए 1 ग्लास पानी में भिगोकर रख दें। सुबह गेहूं के दानों को पीसकर, ग्लास के पानी में थोड़ी सी शक्कर मिलाकर पीएं।
 
5 आप चाहें तो नारियल पानी में गुड़ या धनिया का पाउडर मिलाकर भी पी सकती है। ऐसा करने से भी यूरीन इंफेक्शन में आराम मिलता है।

ये भी पढ़ें
उपवास के दिन घर में इस तरीके से बनाएं खास स्वादिष्ट पोटेटो हलवा