शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. मेरा ब्लॉग
  4. woman molested on bengaluru street

गंदगी दिमाग से हटेगी तभी कानून कारगर होगा

गंदगी दिमाग से हटेगी तभी कानून कारगर होगा - woman molested on bengaluru street
31 दिसंबर को शराब के नशे में छेड़छाड़ की तीव्र प्रतिक्रिया देखने को मिली, जो यह दर्शाती है कि अब आम हिन्दुस्तानी पुराने ताकत के जोर को अस्वीकारने लगा है। यह तस्वीर आशा की किरण है कि हम हमारे पुराने अस्तित्व से मुक्ति के लिए प्रयासरत हैं, जो बुरे स्वप्न की तरह पीछे लगा है और दु:ख की बात यह है कि उस बुराई का असर बहुत गहराई से अभी भी कुछ लोगों में बाकी है। 


 
 
उससे मुक्ति के लिए कठोर कानून को ही एकमात्र उपाय की तरह देखा जाता है, जो तात्कालिक स्थिति में चाहे उपयुक्त जान पड़े, पर उससे दिमागों के अंदर चलती गंदगी नहीं धुल सकती। और जब तक यह गंदगी दिमागों में दौड़ती रहेगी, तब तक हम इन घटनाओं से मुक्त नहीं हो सकते। इन दिमागी गंदगियों से मुक्ति के लिए जोर-शोर से आवाजें होती हैं, कुछ लोग कपड़ों को दोष देते हैं तो कुछ इसे आधुनिकता के दुष्परिणाम की तरह चित्रित करते हैं, पर मूल कारणों के निदान किए बगैर इससे बचा नहीं जा सकता। 
 
सीसीटीवी कैमरे या कठोर कानून सिर्फ ऊपरी रोकथाम के काम आ सकते हैं लेकिन अंदर की बुराई दूर करने में ये उपाय भी असहाय ही हैं। कपड़ों को दोष दिया जाना पूर्णरूपेण सही होता तो जहां पर्दा है उधर ऐसी घटनाएं कैसे होती है? यानी जब साड़ी या बुर्का भी छेड़छाड़ से सुरक्षित नहीं हैं, तब कपड़ों को दोष दिया जाना सही प्रतीत नहीं होता। यह तो महज विरोध की खानापूर्ति ज्यादा लगता है जिसमें निदान सन्निहित न होकर एक तरह से जिम्मेदारी से कन्नी काटने की तरह है। 
 
कानून और कपड़े समाज के पहरेदार हो सकते हैं किंतु वे दिमागी गंदगी से चढ़े पर्दे को हमारी आंखों के आगे से हटाने में नाकाम ही रहेंगे। कानून और कपड़े अपनी जगह कारगर हैं इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए फिर भी यह विषय समाज के अंदर से निकलकर आया है इसलिए इसको रोकने में समाज को ही आगे आना होगा। आगे आने के लिए बहिष्कार जैसी युक्तियों पर ज्यादा जोर होता है, जो अपनी जगह प्रभावी है, पर इसमें सबल-निर्बल के भेदभाव की गुंजाइश हरदम बनी रहने से कोई ज्यादा फायदा नहीं होना है।
 
कानून, कपड़े, बहिष्कार का मिला-जुला रूप कुछ हद तक इस बुराई को रोक सकता है और यही होता आ रहा है कि बुराई रुकी हुई है; उसकी चाल धीमी है बस मौका देखकर सिर उठाती रहती है। इस सिर उठाते रहने के पीछे महत्वपूर्ण कारक हमारा समाज, परिवेश और बोलचाल बन गए हैं जिसमें प्रतिदिन मां-बहनों के अलंकारयुक्त अभद्र भाषा का प्रयोग निरंतर होता रहता है। 
 
फिल्मों में भाषायी अभद्रता, गाली-गलौज को रियल्टी के नाम पर परोसा जाने लगा है। आजकल तो स्पेशल टीवी प्रोग्राम भी बनने लगे हैं जिनमें अभद्र भाषा का प्रयोग यह कहकर उचित ठहराया जाता है कि यही वास्तविकता है और उसके पक्ष में तर्क यह कि सत्य से मुंह मोड़ने से फायदा कम, नुकसान ज्यादा है। 
 
यदि फिल्में सिनेमा समाज का दर्पण हैं तो हमें स्वीकारना चाहिए कि गंदगी हमारे सामाजिक परिवेश में समा गई है और दु:ख यह है कि इसे निकालने के कोई कदम दिखाई भी नहीं देते। टीवी-सिनेमा के बाद उभरे समाज के नवीन दर्पण उर्फ सोशल मीडिया ने तो और एक कदम आगे बढ़कर समाज को सिनेमास्कोप आईना में बनाकर बीच चौराहे पर खड़ा कर दिया है। पोस्ट-कमेंट्स में अभद्रता, गालियां तो बंदूक-गोली की जगह उपयोग हो रही हैं जिन्हें दागकर आभासी दुश्मनों को धाराशायी किया जाता है। विपरीत विचार के प्रति निर्दयतापूर्ण तरीकों से अभद्र अलंकार प्रयुक्त होते हैं। 
 
देश के नामी-गिरामी पुरुष-महिलाएं एक ग्रुप में पूज्यनीय हैं तो दूसरे में उनकी मां-बहन की जाती है। यहां तक कि इतनी कटुता घर कर गई है कि विरोधी पक्ष के बड़े-छोटे महिला-पुरुष को 'जी' शब्द भी नसीब होना मुश्किल होता है तो बाकी सम्मान की बात ही मुश्किल लगती है।
 
ये जो भी समाज के दर्पण हैं जिनसे कि समाज के अंदर चलती-मचलती हलचल दृष्टिगोचर होती है यदि उनमें और साथ चलते हमारे परिवेश में गाली, अभद्रता, महिलाओं के प्रति असम्मान इत्यादि चीजें चलती रहेंगी तो दिमागी गंदगी कैसे रुकेगी? इसलिए वो भी चलती रहेगी और तब तक ऐसी ही बेआबरू घटनाएं घटती रहेंगी। रुकेंगी तभी जब हम हमारे परिवेश तथा दर्पणरूपी सिनेमा, सोशल नेटवर्क को साफ कर इन्हें बेदखल करेंगे। नहीं तो खाली स्यापा करते रहने से कुछ नहीं होना। यह तो एक तरह से किसी दूसरी घटना का इंतजार करना-भर है। 
 
इसके साथ ही सबसे खास और अचूक उपाय यह है कि प्रत्येक परिवार अपने बच्चों को बचपन से इस संस्कार में ढाले कि दूसरों की मां-बहन भी उतनी ही सम्मानित हैं जितनी कि घर की मां-बहन। और साथ ही 'उनके' प्रति लिखने-बोलने में भी इसे हरदम ध्यान रखे तभी गंदगी धुलकर गायब होगी एवं बिगड़ी तस्वीर बदलेगी और तभी कपड़े-कानून कारगर कार्य कर पाएंगे।
 
ये भी पढ़ें
कितने प्रासंगिक हैं विवेकानंद के विचार ?