मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. मेरा ब्लॉग
  4. how to dress for interview

इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं तो ऐसी रखें अपनी वेशभूषा, जानें 7 टिप्स

इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं तो ऐसी रखें अपनी वेशभूषा, जानें 7 टिप्स - how to dress for interview
ये तो सभी जानते हैं कि पहला इम्प्रेशन बहुत मायने रखता है, खासकर तब जब आप किसी कंपनी में इंटरव्यू देने जा रहे हों। इंटरव्यू के लिए जाते हुए आप अपनी वेशभूषा के साथ कोई एक्सपेरिमेंट न करते हुए किसी तरह का रिस्क नहीं लें तो बेहतर है, क्योंकि आपकी वेशभूषा आपके बारे में अच्छी या बुरी छवि बनाने की ताकत रखती है।
 
 
इससे पहले की साक्षात्कारकर्ता आपके ज्ञान को परखें, आपकी वेशभूषा आपके व्यक्तित्व के बारे में बिना बोले ही बहुत कुछ कह देती है। ऐसे में इंटरव्यू में जाने से पहले आपको ये ध्यान देना चाहिए कि आपका पहनावा वैसा ही हो, जैसी कि छवी आप दिखाना चाहते हैं।

 
आइए, जानते हैं 7 छोटी लेकिन बेहद महत्वपूर्ण बातें जिन पर यदि ध्यान नहीं दिया गया तो आप गलत इंप्रेशन बनने के कारण चयन प्रक्रिया से बाहर हो सकते व सकती हैं।
 
 
1 जिस क्षेत्र की कंपनी व जिस पोस्ट के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं, उसी के अनुरूप ड्रेस पहनें।
 
2 यदि कॉरपोरेट क्षेत्र में नौकरी के इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं, तो फॉर्मल कपड़े ही पहनें। फॉर्मल कपड़े जैसे कि पैंट-शर्ट, ब्लेजर, लेगिंग-कुर्ता आदि।
 
3 जिस कंपनी में इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं, अगर वहां वेस्टर्न कल्चर हो, तो लड़कियां फॉर्मल ड्रस में वेस्टर्न फॉर्मल का चयन भी कर सकती हैं।

 
4 अपने कपड़ों के रंग पर भी ध्यान दें, ज्यादा तड़क-भड़क रंग के कपड़ों को इंटरव्यू में पहनने से हमेशा ही बचना चाहिए।

 
5 साफ-सुथरे हल्के रंग के कपड़े, जिनमें आप कंर्फटेबल फील करें वहीं पहनें, साथ ही फुटवियर में आरामदायन और तेज आवाज न करने वाले फुटवियर पहनें।
 
6 हेयर स्टाइल पर भी ध्यान दें, स्टाइलिश दिखने के चक्कर में ऐसी कोई हेयर स्टाइल न बनाएं जिससे इंटरव्यू में जवाब देने के दौरान आपको किसी भी तरह से आपका असहज लगें या ध्यान भटकें।

 
7 लड़कियां हल्का मेकअप रखें, वहीं लड़के क्लीन शेव रहें।