मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Sambit Patra
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated : शुक्रवार, 9 नवंबर 2018 (22:06 IST)

वरिष्ठ भाजपा नेता संबित पात्रा को बड़ा झटका, भोपाल में एफआईआर

वरिष्ठ भाजपा नेता संबित पात्रा को बड़ा झटका, भोपाल में एफआईआर - Sambit Patra
भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा पर भोपाल में केस दर्ज किया गया है। संबित पात्रा पर सार्वजनिक स्थान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।
 
 
संबित पात्रा ने चुनाव आयोग की अनुमति के बिना भोपाल के एमपी नगर में सार्वजनिक स्थल पर पत्रकार वार्ता की थी। इसकी शिकायत कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की थी। संबित पात्रा मध्यप्रदेश चुनाव के समय भोपाल में रहकर प्रदेश मीडिया का कामकाज संभाल रहे हैं।
 
इससे पहले 27 अक्टूबर को भोपाल में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित्त पात्रा ने राहुल पर हमला बोलते हुए नेशनल हेरॉल्ड की बिल्डिंग के सामने सड़क किनारे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल पर हमला बोला था। भाजपा ने नेशनल हेरॉल्ड की बिल्डिंग के गलत इस्तेमाल के लिए सोनिया और राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है।
 
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के सड़क पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने को कांग्रेस ने आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। कांग्रेस ने पूरे मामले की शिकायत पर निर्वाचन आयोग से की है।
ये भी पढ़ें
सर्वेक्षण में मध्यप्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस को बहुमत, छत्तीसगढ़ में बन सकती है भाजपा सरकार