शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Rahul gandhi attacks Shivraj singh chouhan
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 सितम्बर 2018 (20:19 IST)

सचिन रन मशीन तो शिवराज घोषणा मशीन, भोपाल में राहुल का शिवराज पर बड़ा हमला

सचिन रन मशीन तो शिवराज घोषणा मशीन, भोपाल में राहुल का शिवराज पर बड़ा हमला - Rahul gandhi attacks Shivraj singh chouhan
भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भोपाल में पार्टी के चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पर बड़ा हमला किया।
 
अपने भाषण की शुरुआत करते ही राहुल ने सीधे मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए उन्हें घोषणा मशीन बता डाला। राहुल ने कहा कि सचिन तेंदुलकर जब पिच पर आते थे तो रन बनाते थे। इसलिए उन्हें रन मशीन कहा जाता था। वहीं जब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह लोगों के बीच जाते हैं तो ताबड़तोड़ घोषणाएं करते हैं। 
 
राहुल ने मुख्यमंत्री शिवराज को घोषणा मशीन बताते हुए कहा कि शिवराज अब तक 21 हजार घोषणाएं कर चुके हैं। आज मध्यप्रदेश के लोग परेशान हैं और वो बदलाव चाहते हैं। राहुल ने बेरोजगारी, भष्टाचार, रेप और कुपोषण को लेकर शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला। वहीं राहुल ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही व्यापम और ई-टेंडरिंग घोटाले की जांच की जाएगी।
 
मेड इन भोपाल : राहुल ने रोजगार को कहा कि आज मध्यप्रदेश का युवा बेरोजगारी से परेशान है। राहुल ने सभा में मोबाइल फोन को दिखाते हुए कहा कि आज हर मोबाइल के पीछे मेड इन चाइना लिखा होता है। राहुल ने चुनाव के लिए युवा कार्ड खेलते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो हर मोबाइल के पीछे मेड इन भोपाल और मेड इन एमपी लिखा होगा। 
 
पहले लड़े गोरों से अब लड़ेंगे चोरों से : कांग्रेस के मेगा शो में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज मध्यप्रदेश किसानों की आत्महत्या, रेप के मामलों, बेरोजगारी में नंबर वन बना हुआ है। 
 
कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने सौ साल पहले अंग्रेजों से लड़कर देश को आजाद कराया था और आज प्रदेश को बीजेपी से मुक्त कराना है। कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं का जीत का संकल्प दिलाते हुए नया नारा देते हुए कहा कि पहले लड़े थे गोरों से अब लड़ेंगे चोरों से। कमलनाथ ने कहा कि 3 महीने के बाद कांग्रेस का झंडा मध्यप्रदेश की विधानसभा पर फहराएगा।
 
भाजपा का जवाबी हमला : वहीं भाजपा ने राहुल गांधी पर जवाबी हमला बोला। राज्य के कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी के एसी बस से रोड शो करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल एसी का मोह नहीं छोड़ पाए। पूरे रोड शो में राहुल कहीं दिखाई नहीं दिए। बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस नेता पर्यटन के लिए मध्यप्रदेश आते हैं।
ये भी पढ़ें
हिमाचल में SC/ST एक्ट के विरोध में राजपूतों की महापंचायत, एक्ट को बताया काला कानून