• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Navjot Singh Sidhu
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 नवंबर 2018 (22:55 IST)

सिद्धू ने लगाया प्रधानमंत्री पर बड़े पूंजीपतियों की कठपुतली बनने का आरोप

सिद्धू ने लगाया प्रधानमंत्री पर बड़े पूंजीपतियों की कठपुतली बनने का आरोप - Navjot Singh Sidhu
छिंदवाड़ा (मप्र)। पंजाब की कांग्रेस सरकार में मंत्री एवं पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बड़े-बड़े पूंजीपतियों की कठपुतली बन जाने और किसानों के हित में काम नहीं करने का आरोप लगाया।
 
 
सिद्धू ने कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में यहां बस स्टैंड क्षेत्र में एक आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्रीजी झूठ की पुतली हैं। वे बड़े-बड़े पूंजीपतियों की कठपुतली बन गए हैं। यदि किसान एक लाख रुपए नहीं देगा तो ढोल बजाकर उसकी मुनादी करोगे और यदि अडानी ने आपके डेढ़ लाख करोड़ रुपए नहीं दिए तो उसके साथ झप्पी करोगे। क्या अडानी, अंबानी की है मोदी सरकार? उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के 'मेक इन इंडिया' अभियान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राफेल आएगा फ्रांस से और बुलेट ट्रेन आएगी जापान से, तो हमसे क्या पकोड़े बनवाओगे?
 
उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने किसानों की फसलों के दाम नहीं बढ़ाए हैं। डीजल के दाम 6 रुपए बढ़कर 82 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। ये कैसा अर्थशास्त्र है? उन्होंने कहा कि यह अर्थशास्त्र नहीं, अनर्थशास्त्र है।
 
सिद्धू ने कहा कि मध्यप्रदेश के लोगों ने भी अब योजना बनाई है कि भाजपा सरकार बदल दो। ये मामा (शिवराज सिंह चौहान) नहीं, कंस मामा हैं। इस अवसर पर सिद्धू ने मंच से आम आदमी पार्टी के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलवाकर उन्हें कांग्रेस में शामिल किया।
ये भी पढ़ें
ईवीएम की जगह मतपत्रों से चुनाव कराने संबंधी याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज