मध्यप्रदेश चुनाव, सोशल मीडिया पर भी मिलेगी निर्वाचन संबंधी सूचनाएं
इंदौर। इस वर्ष के अंत में मध्यप्रदेश में होने जा रहे विधानससभा चुनाव की तमाम सूचनाएं और समाचार सोशल मीडिया (ट्वीटर, फेसबुक, यूट्यूब) पर भी उपलब्ध रहेंगे। इसके जरिए निर्वाचन संबंधी सूचनाएं सोशल मीडिया के माध्यम से भी आम लोगों को मिल सकेंगी।
मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी.एल. कांथाराव ने बताया कि युवा मतदाताओं को निर्वाचन संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए फेसबुक पर ceomp sveep के नाम से, ट्विटर और यू-ट्यूब पर ceomp Election 2018 के नाम से अकाउंट बनाए गए हैं।
कांथाराव ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, कटवाने एवं संशोधन करवाने संबंधित जानकारी भी सोशल मीडिया अकाउंट से प्राप्त की जा सकेगी। निर्वाचन में ईव्हीएम, व्हीव्हीपीएट मशीन के उपयोग की जानकारी और दिव्यांग मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का भी प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि कोई भी मतदाता अपने एपीक संबंधी जानकारी के लिए MP<space> EPIC<-Space->EPIC NUMBERटाईप कर 51969 पर भेज कर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक,मतदान केन्द्र और मतदाता के नाम की जानकारी प्राप्त कर सकता है। यह सुविधा सभी मोबाईल कम्पनियों द्वारा दी जाएगी।
कांथाराव ने बताया कि प्रदेश में 65 हजार 340 मतदान केन्द्र है। प्रदेश के 31 जिलों में ईव्हीएम और व्हीव्हीपीएट की फर्स्ट लेवल चैकिंग का काम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड बेंगलुरु द्वारा पूर्ण कर लिया गया है। शेष 20 जिलों में अगले एक सप्ताह में एफएलसी का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
निर्वाचक नामावली में दावे, आपत्ति के आवेदन 31 अगस्त तक दिए जाएंगे। निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन 27 सितम्बर को किया जाएगा।