रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Madhya Pradesh assembly elections Shivraj Singh Chauhan Kartikeya Chauhan
Written By
Last Modified: सीहोर (मप्र) , सोमवार, 25 जून 2018 (20:22 IST)

मप्र के विधानसभा चुनावों में भाजपा के लिए प्रचार करेंगे शिवपुत्र कार्तिकेय

Madhya Pradesh assembly elections
सीहोर (मप्र)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ज्येष्ठ पुत्र कार्तिकेय चौहान प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।
 
भारतीय जनता युवा मोर्चा की युवा रैली में शामिल होने यहां आए कार्तिकेय ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में मैं भाजपा के लिए प्रचार करूंगा, हालांकि अभी यह तय नहीं किया है कि मैं कितने विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रचार करूंगा।
 
उन्होंने कहा कि मैं यहां भाजयुमो की रैली में शामिल होने आया हूं। हम प्रदेश भाजपा सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे। 25 वर्षीय कार्तिकेय ने कहा कि भाजपा दूसरों पर कीचड़ उछालने का काम नहीं करती। हम अपनी सरकार की उपलब्धियों को लेकर चुनाव में जनता के सामने जाएंगे।

 
 
विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद कार्तिकेय ने कहा कि आप स्वयं देख सकते हैं कि युवा मोर्चा की रैली में भाजपा के युवा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे हैं और प्रदेश सरकार की नीतियों और कार्यों को जनता के सामने रख रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कश्मीर में बंद के दौरान हिंसा, सुरक्षाबलों पर पथराव