सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Madhya Pradesh assembly election
Written By

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव : दिग्गजों ने अपने क्षेत्रों में डाला वोट, देखें फोटो

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव : दिग्गजों ने अपने क्षेत्रों में डाला वोट, देखें फोटो - Madhya Pradesh assembly election
मध्यप्रदेश विधानसभा में आज 230 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। प्रदेश सरकार के मंत्रियों, वरिष्ठ नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में मत का प्रयोग किया। इसी दौरान प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने क्षेत्र के मतदान केंद्र में जाकर मतदान किया। देखें फोटो-

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने यहां छिंदवाड़ा के शिकारपुर गांव में मतदान किया। उन्होंने वोट डालने के बाद मतदान केंद्र के बाहर मीडिया को अपनी स्याही लगी अंगुली दिखाई। उन्‍होंने कहा कि हमारी जीत पक्की है। हमें राज्य की जनता पर विश्वास है।

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी ग्वालियर में मतदान करने पहुंचे। इसी दौरान ज्योतिरादित्य ने दावा किया कि शिवराज सिंह चौहान चाहे कुछ भी कहें, लेकिन उनके बोरिया-बिस्तर बंधने का वक़्त आ गया है। उन्‍होंने कहा कि मध्यप्रदेश के सुनहरे भविष्य के लिए मैंने अपना मत डाल दिया है।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर