गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Jyotiraditya Scindia assured to SAPACS activists
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 सितम्बर 2018 (17:42 IST)

ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले, प्रदेश के किसी व्यक्ति पर गलत कार्रवाई नहीं होने देंगे

ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले, प्रदेश के किसी व्यक्ति पर गलत कार्रवाई नहीं होने देंगे - Jyotiraditya Scindia assured to SAPACS activists
शिवपुरी। अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति अधिनियम के विरोध के बीच कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के मध्यप्रदेश अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को सपाक्स को आश्वासन देते हुए कहा कि इस अधिनियम के अंतर्गत प्रदेश के किसी भी व्यक्ति पर गलत कार्यवाही नहीं होंने देंगे।
 
 
सिंधिया ने यहां सपाक्स कार्यकर्ताओं को यह आश्वासन देते हुए कहा कि केवल शिवपुरी नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में इस एक्ट के अंतर्गत किसी पर भी गलत कार्यवाही नहीं होने दी जाएगी। संसद में इस एक्ट के संशोधन का विरोध नहीं करने संबंधी सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संसद में हम लोगों को बोलने नहीं दिया जाता तथा अपने मनमाने ढंग से एक्ट पास हो जाते हैं।
 
सिंधिया ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसी की सुनते नहीं है और जो करना है, वे करते हैं। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर क्या इस एक्ट में संशोधन किया जाएगा, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जब सरकार आएगी, तब जवाब देंगे। इसके बाद वे स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।
 
इससे पहले सिंधिया ग्वालियर से शिवपुरी में पहुंचे, तब सपाक्स के विरोध को देखते हुए वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था तथा कांग्रेसी भी पुलिस की भूमिका में नजर आए। वे सिंधिया की गाड़ी को चारों तरफ से घेरकर उनके निवास स्थान मुंबई कोटी तक लेकर गए, जहां पर पहले से उपस्थित सपाक्स नेताओं ने उनकी गाड़ी का घेराव किया नारेबाजी की, फिर सिंधिया से चर्चा की। (वार्ता)