शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Jyotiraditya Scindia
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 नवंबर 2018 (19:20 IST)

ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले, राज्य में परिवर्तन होना चाहिए

ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले, राज्य में परिवर्तन होना चाहिए - Jyotiraditya Scindia
शिवपुरी। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को कहा कि पार्टी के वचनपत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर प्रतिबंध लगाने के बारे में कोई बात नहीं की गई है।
 
 
सिंधिया ने यहां हवाई पट्टी पर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि संघ की सरकारी परिसरों में शाखाएं लगाने पर प्रतिबंध संबंधी जो नियम केंद्र सरकार ने बनाए हैं, वे केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों पर पहले से लागू होते आ रहे हैं। वे ही नियम आगे से लागू होंगे और वचनपत्र में इससे हटकर कोई नई बात नहीं है।
 
सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घोषणावीर बताते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में कर्ज लगातार बढ़ता चला आ रहा है, युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया नहीं कराए जा रहे हैं, उद्योग-धंधे नहीं होने से किसान भी परेशान हैं। ऐसी स्थिति में जनता सत्ता परिवर्तन करेगी और फिर राज्य में खुशहाली के दिन आएंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कांग्रेस एवं दूसरी विपक्षी पार्टियां जूझ रही हैं विश्वसनीयता के संकट से : राजनाथ