गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Xiaomi लांच करेगी सबसे हल्का और पतला स्मार्टफोन Mi 11 Lite 5G
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 जून 2021 (19:41 IST)

Xiaomi लांच करेगी सबसे हल्का और पतला स्मार्टफोन Mi 11 Lite 5G

Xiaomi
चीन की मोबाइल कंपनी Xiaomi ने मंगलवार को कहा कि देश में 5जी नेटवर्क के चालू होने के बाद वह अपने सबसे हल्के और सबसे पतले स्मार्टफोन एम11 लाइट का 5जी संस्करण पेश करेगी।

हालांकि कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने जोड़ा कि यदि इन हैंडसेट की पर्याप्त मांग दिखाई देती है तो इन्हें पहले भी लांच किया जा सकता है।
 
कंपनी ने एमआई 11 लाइट के दो 4जी मॉडल को लांच किया है। इनमें से प्रत्येक का वजन 157 ग्राम और कीमत 21,999 रुपए और 23,999 रुपए है। ये मोबाइल फोन 25 जून से एमआई वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और अधिकृत  खुदरा  स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। 
 
शाओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने इस मौके पर कहा कि जब 5जी नेटवर्क शुरू होगा या हमें भारत में 5जी संस्करण की पर्याप्त मांग मिलेगी, तो हमें 5जी संस्करण लाने में बहुत खुशी होगी। उन्होंने दावा किया कि पिछली तिमाही में लगभग 30 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ शाओमी पिछले चार वर्षों से शीर्ष स्मार्टफोन ब्रांड है।