7000 से कम कीमत में लांच हुआ Redmi 9A, 5000 mAh बैटरी के साथ धमाकेदार फीचर्स  
					
					
                                       
                  
				  				
								 
				  
                  				  Xiaomi ने Redmi 9A स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टफोन को  जून में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। Redmi 9A फोन एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है। Xiaomi ने इससे पहले Redmi 9 और Redmi 9 Prime को लांच किया था।
				  																	
									  Redmi 9A स्मार्टफोन के 2 जीबी + 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 6,799 रुपए है, वहीं इसके 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपए है। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन मिडनाइट ब्लैक, नेटर ग्रीन और सी ब्लू में उपलब्ध होगा।
				  4 सितंबर से Redmi 9A सेल भारत में Mi.com, Amazon, Mi Home पर शुरू होगी। फोन की स्टोरेज 32 जीबी तक की है, जिसमें आपको 512 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मिलेगा। Redmi 9A की बैटरी 5,000 एमएएच की है और यह 10 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी के मुताबिक वह एन्हैंस्ड लाइफस्पेन बैटरी (ELB) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है। इस टेक्नोलॉजी की वजह से रेडमी 9ए की बैटरी बिना क्षमता खोए 3 साल तक काम करेगी।
	
				  
				  
	
	कनेक्टिविटी फीचर्स में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, 4जी एलटीई, वाई-फाई और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। फोन एआई फेस अनलॉक को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और एक्सपेंडेबल स्टोरेज से लैस है। रेडमी 9ए फोन सिंगल रियर कैमरा और सिंगल सेल्फी कैमरा के साथ आता है। पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल का एक मात्र कैमरा है।
				  						
						
																							
									  इसका अपर्चर एफ/ 2.2 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसे वाटरड्रॉप नॉच में जगह मिली है। फोन में मोटे बेजल्स दिए गए हैं। डुअल-सिम रेडमी 9ए एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर चलता है।
				  																													
								 
 
 
  
														
																		 							
																		
									  इसमें 6.53 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) एलसीडी डॉट ड्रॉप डिस्प्ले है, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है। इसके साथ 3 जीबी तक रैम मौजूद है।