शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Samsung Galaxy S8 + -price slashed in india
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 अगस्त 2017 (19:32 IST)

सस्ता हुआ सैमसंग गैलेक्सी S8+, घटे इतने दाम

Samsung Galaxy S8 + 28GB
सैमसंग ने सैमसंग गैलेक्सी S8+ 128जीबी वैरिएंट की कीमत घटा दी है। मुंबई के विक्रेताओं के मुताबिक सैमसंग ने इस फोन की कीमतों में 5 हजार रुपए की कमी की है। सैमसंग ने जून में इस स्मार्टफोन को 74,900 रुपए में पेश किया था। 
 
एक महीने पहले ही कंपनी ने इस फोन में 4 हजार रुपए की कमी की थी। खबरों के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी S8+ 128जीबी 6 जीबी रैम का फोन अब 65900 में उपलब्ध है। फीचर्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस8+ में 6.2 इंच का क्वाडएचडी+ (1440x2960 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। कंपनी ने इन्हें इनफिनिटी डिस्प्ले का नाम दिया है। 
 
डिस्प्ले का आसपेक्ट अनुपात 18:9 है। स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल के 'डुअल पिक्सल' रियर कैमरा है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा। फोन में 3500 एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी (2.4 गीगाहर्ट्ज़, 5 गीगाहर्ट्ज़), ब्लूटूथ वी5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और जीपीएस शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, हार्ट रेट सेंसर, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैंडसेट में हैं।
ये भी पढ़ें
इंफोसिस में वापसी पर आया नीलेकणि का यह बयान