• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Samsung Galaxy M54 5G : Snapdragon 888 SoC, 6,000mAh battery and more price and specifications
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022 (18:26 IST)

Samsung लॉन्च करने जा रही है सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, लीक हुए फीचर्स

Samsung लॉन्च करने जा रही है सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, लीक हुए फीचर्स - Samsung Galaxy M54 5G : Snapdragon 888 SoC, 6,000mAh battery and more price and specifications
Samsung Galaxy M54 : 5G की सेवाएं लॉन्च होते ही कंपनियां अब नए मोबाइल पर बाजारों में लॉन्च कर रही हैं। सैमसंग भी धमाकेदार 5G स्मार्टफोन बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। लॉन्च से पहले ही इसके फीचर्स लीक हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह सैमसंग का एक किफायती 5जी स्मार्टफोन होगा। 
 
Samsung Galaxy M54 5G में ब्रांड Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर दे सकता है. इसके अलावा हैंडसेट में 6.67-inch का full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दे सकता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। 
 
इसके अलावा बात करें कैमरा की तो सैमसंग फोन में 64MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जो 8MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5MP के मैक्रो सेंसर के साथ आता है। फ्रंट 32MP का सेल्फी कैमरा। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर और और 5MP tertiary sensor कैमरा हो सकता है। दिसंबर के पहले हफ्ते में इसे लॉन्च किया जा सकता है।
 
25 watt wired charging सपोर्ट के साथ  6,000 mAh की बैटरी स्मार्टफोन में हो सकती है।  हालांकि कीमत को लेकर कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें
Kedarnath Crash : क्रैश होते ही हेलीकॉप्टर के उड़े परखच्चे, खराब मौसम या मानवीय गलती? क्या है दुर्घटना की वजह