बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. poco c65 launched globally check price and specs
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 नवंबर 2023 (17:24 IST)

Poco C65 : 8GB रैम, 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, कितना पावरफुल है पोको का सस्ता स्मार्टफोन

Poco C65 : 8GB रैम, 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, कितना पावरफुल है पोको का सस्ता स्मार्टफोन - poco c65 launched globally check price and specs
Poco C65 Specifications  : Poco ने MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ नया बजट स्मार्टफोन Poco C65 लॉन्च किया है। इसे Poco C55 का सक्सेसर बताया जा रहा है। जो कि कई अपग्रेड्स के साथ पेश किया गया है। स्मार्टफोन की कीमत कीमत करीब  10,700 रुपए है।

फोन 6.74 इंच के डिस्प्ले से लैस है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट है। यह 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। Poco C65 की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।

फोन को Black, Blue जैसे कई रंगों में पेश किया गया है। स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट से लैस है जिसके साथ में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है।

कंपनी ने फोन के डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया है। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी आता है जो कि पावर बटन में मौजूद है। 
 
कैसा है कैमरा : कैमरा डिपार्टमेंट देखें तो रियर में डिवाइस 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा कैरी करता है। साथ में 2 सेंसर और हैं। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

पोको के इस फोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है जिसके साथ कंपनी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे रही है। यह MIUI 14 पर रन करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में USB-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक WiFi, NFC, और Bluetooth भी दिया गया है।