• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Oppo A12s has launched in Cambodia
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 जुलाई 2020 (16:27 IST)

Oppo ने लांच किया 10 हजार से कम कीमत वाला धमाकेदार स्मार्टफोन

Oppo ने लांच किया 10 हजार से कम कीमत वाला धमाकेदार स्मार्टफोन - Oppo A12s has launched in Cambodia
Oppo ने अपना नया स्मार्टफोन A12s कंबोडिया में लांच किया है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन की कीमत 129 डॉलर (करीब 9,700 रुपए) है। फोन को सिंगल रैम व स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। यह फोन ब्लू और ग्रे दो कलर में मिलेगा। फोन की लांचिंग की जानकारी कंपनी ने ओप्पो कंबोडिया के पेज पर दी है। हालांकि कंपनी इसे अन्य देशों में कब लांच करेगी, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

फीचर्स की बात करें तो फोन में दो रियर कैमरे और 4230mAh बैटरी जैसी खूबियां हैं। Oppo A12s में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। ओप्पो ए12एस में 6.2 इंच एचडी+ (720x1520 पिक्सल) वाटरड्रॉप-नॉच डिस्प्ले है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.3 है।

फोन में 2.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर व 3 जीबी रैम है। ओप्पो ने फोन में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ओप्पो का यह फोन कलरओएस 6.1 पर चलता है।

Oppo A12s में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर है। स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर है जिसमें AI ब्यूटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।
ये भी पढ़ें
दिल्ली विवि ने अदालत को बताया, स्नातक अंतिम वर्ष की ऑनलाइन परीक्षा 10 से 31 अगस्त तक