एंड्रायड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित वनप्लस 7टी Smartphone और वनप्लस smart TV लांच  
					
					
                                       
                  
				  				 
								 
				  
                  				  नई दिल्ली। प्रौद्योगिकी कंपनी वनप्लस ने त्रिपल रियर कैमरे वाला नया स्मार्टफोन वनप्लस 7टी को लांच करने के साथ ही स्मार्ट टेलीविजन उतारकर भारतीय टीवी बाजार में प्रवेश किया है। नए स्मार्टफोन की कीमत 39,999 रुपए तक और टीवी की कीमत 99,900 रुपए तक है।
				  																	
									  				  
	कंपनी ने इस साल की शुरुआत में वनप्लस 7 सीरीज लांच किया और अब इस सीरीज का विस्तार करते हुए 90 हर्ट्ज फ्लुईड अमोलेड डिस्प्ले के साथ वनप्लस 7टी पेश किया है। क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर और एंड्रायड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस स्मार्टफोन में 48 एमपी, 16 एमपी और 12 एमपी का त्रिपल रियर कैमरा है।
				  						
						
																							
									  
	 
	इसमें 16 एमपी का सेल्फी कैमरा है। इसमें 3,800 एमएएच की बैटरी है। इसके 2 मॉडल उतारे गए हैं जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी रॉम की कीमत 37,999 रुपए तथा 8 जीबी रैम और 256 जीबी रॉम की कीमत 39,999 रुपए है।
				  																													
								 
 
 
  
														
																		 							
																		
									  
	 
	कंपनी ने टेलीविजन बाजार में कदम रखते हुए भारतीय बाजार में अपना पहला स्मार्ट टेलीविजन पेश किया है। उसने कहा कि वनप्लस टीवी को बेहतरीन सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को एकसाथ मिलाकर डिजाइन किया गया है, जो स्मार्ट, अधिक सहज और निर्बाध इंटरनेट अनुभव देता है।
				  																	
									  
	 
	टीवी के भी 2 मॉडल उतारे गए हैं जिसमें वनप्लस टीवी 55 क्यू 1 की कीमत 69,900 रुपए और वनप्लस टीवी क्यू 1 प्रो की कीमत 99,900 रुपए है। एंड्रॉयड आधारित ऑक्सीजन ओएस पर आधारित यह टीवी गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा जैसे स्मार्ट असिस्टेंट्स को सपोर्ट करता है। यह टीवी अभी सिर्फ भारत में ही उपलब्ध है।