सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. MTech affordable mobile phones
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 4 जुलाई 2018 (23:11 IST)

एमटेक ने लांच किए दो फीचर फोन

एमटेक ने लांच किए दो फीचर फोन - MTech affordable mobile phones
नई दिल्ली। किफायती मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी एम टेक ने दो नए फीचर फोन रागा और वी 10 लॉच करने की घोषणा की है।

कंपनी ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि इन दोनों फीचर में 1600 एमएएच की बैटरी है जो नौ घंटे टॉक टाइम देती है। डुअल सिम इन फोन में 2.4 इंच का स्क्रीन है।

रागा में डुअल डिजिटल कैमरा है जबकि वी 10 में डिजिटल कैमरा है। दोनों फोन मल्टीमीडिया को सपोर्ट करते हैं जिनमें एफएम रेडियो, ऑडियो और वीडियो देखने की सुविधा मिलती है।

उसने कहा कि इन दोनों फोन की मेमोरी को एसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। रागा की कीमत 1250 रुपए है जबकि वी 10 की कीमत 1199 रुपए है। ये फोन ई कॉमर्स मार्केटप्लेस के साथ ही ऑफलाइन स्टारों में भी उपलब्ध है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
एसबीआई कार्ड ने लॉन्च किया चैटबोट 'एला'