मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Micromax YUREKA
Written By

माइक्रोमैक्स ने लांच किया यूरेका, जानिए फीचर्स...

माइक्रोमैक्स ने लांच किया यूरेका, जानिए फीचर्स... - Micromax YUREKA
माइक्रोमैक्स ने अपनी YU सीरीज का पहला स्मार्टफोन YUREKA (यूरेका) लॉन्च कर दिया है।


यह फोन सायनोजेन ऑपरेटिंग सिस्टम रन करेगा। यह फोन अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा।  
अगले पन्ने पर, क्या है फोन की कीमत और फीचर्स...
कंपनी ने इसकी कीमत 8,999 रुपए तय की है। ड्यूल सिम फोन में 1.5 GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 SoC प्रोसेसर, 64 बिट ऑक्टा-कोर चिपसेट होगा। यह 4G को भी सपॉर्ट करेगा।  5.5 इंच HD स्क्रीन, 720 पिक्सल डिस्प्ले, गरिला ग्लास 3, 267 ppi, 16 जीबी एक्सपेंडेबल मेमरी, 2 जीबी रैम, 2500 mAh बैटरी, 5 मेगापिक्सल फ्रंट और 13 मेगापिक्सल रीयर कैमरा जैसे फीचर्स होंगे।

इस फोन की चिप कॉर्टेक्स A-7, कॉर्टेक्स A-53 की अपडेट है। यूरेका में मूनस्टोन फिनिश बैक पैनल भी होगा। कंपनी ने दावा किया है कि फोन की सर्विस आपको घर पर ही दी जाएगी