शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Lenovo's 6 power
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 नवंबर 2016 (18:24 IST)

लेनोवो ने लांच किया पावरफुल स्मार्ट फोन, जानिए फीचर्स

लेनोवो ने लांच किया पावरफुल स्मार्ट फोन, जानिए फीचर्स - Lenovo's 6 power
लेनोवो ने के-6 पावर को भारत में लांच कर दिया है। भारत में लेनोवो के-6 पावर की कीमत 9,999 रुपए है। इस हैंडसेट की बिक्री 6 दिसंबर दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट पर शुरू होगी। इसके फीचर्स की बात करें तो लेनोवो के6 पावर में 4000 एमएएच की बैटरी, फिंगरप्रिंट सेंसर और 3 जीबी रैम है।
कंपनी ने इस स्मार्ट फोन को स्मार्टफोन बर्लिन में आयोजित आईएफए 2016 ट्रेड शो में के6 और के6 नोट स्मार्टफोन के साथ लांच हुआ था। लेनोवो के6 पावर में 5 इंच फुल एचडी (1920x1090 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। लेनोवो के इस फोन में 1.4 गीगाहर्ट्‍ज के ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। स्टोरेज 32 जीबी है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकेगा।
 
फोन में एलईडी फ्लैश के साथ सोनी आईएमएक्स258 सेंसर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह पीडीएएफ, प्रो मोड, स्लो मोशन और टाइम लैप्स फ़ीचर से लैस है। सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरे में एक ऑटो ब्यूटिफिकेशन मोड भी है। फिंगरप्रिंट सेंसर से सेल्फी ले पाएंगे।
 
पावरफुल बैटरी : कंपनी ने इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी है। इसके बारे में 48 घंटे तक का टॉक टाइम और 649 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। बैटरी की खपत पर ध्यान में रखने के लिए अल्टीमेट पावरसेवर को भी इसका हिस्सा बनाया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 और जीपीएस जैसे फ़ीचर हैं।
ये भी पढ़ें
हनीमून के लिए भारतीयों की पसंद बनीं ये जगहें