मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. jivi Opus S3 Mobile
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 जनवरी 2019 (23:21 IST)

जीवी मोबाइल्स का 'ओपस एस3' पेश, कीमत 6,499 रुपए

जीवी मोबाइल्स का 'ओपस एस3' पेश, कीमत 6,499 रुपए - jivi Opus S3 Mobile
नई दिल्ली। मोबाइल बनाने वाली घरेलू कंपनी जीवी मोबाइल्स ने सोमवार को अपना नया स्मार्टफोन 'ओपस एस3' पेश किया। इसकी कीमत 6,499 रुपए है।
 
 
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस श्रृंखला का उसका यह पहला फोन है। कंपनी ने इसमें फुल व्यू यानी 18:9 का डिस्प्ले स्क्रीन दिया है। साथ ही इसकी बैटरी 3,000 एमएएच की है, जो 24 घंटे से ज्यादा का स्टैंडबाय टाइम देती है।

कंपनी के विपणन प्रमुख हर्षवर्धन ने कहा कि एक्सट्रीम सीरीज की सफलता के बाद कंपनी ने मध्यम श्रेणी के खरीददारों के लिए स्मार्टफोन की यह दूसरी श्रृंखला पेश की है।
 
इसमें 2 सिम (4जी + 4जी), तेजी से चार्जिंग 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी जैसे कई फीचर हैं। कंपनी इसमें 13 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट मोड वाला डुअल रियर कैमरा और फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दे रही है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरिओ के नए वर्जन पर चलता है। 
ये भी पढ़ें
बंगले को लेकर तेजस्वी यादव की याचिका पटना में खारिज