सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Jio phone next launching date
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021 (14:48 IST)

जानिए कब लांच होगा दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन JioPhone Next

Jio phone next
नई दिल्ली। जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) को लेकर लोगों की उत्सुकता लगातार बढ़ती ही जा रही है। लोग यह जानना चाहते हैं कि दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन कब लांच होगा। कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 4 नवंबर को दिवाली वाले दिन ही लॉन्च होगा।

एक रिपोर्ट के अनुसार, 4 नवंबर के दिन कंपनी इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने के साथ ही इसकी कीमत और उपलब्धता की भी जानकारी देगी।
 
जियो ने इस साल आयोजित हुई अपनी 44वीं AGM में अपने नए स्मार्टफोन JioPhone Next से पर्दा उठाया था। इस स्मार्टफोन को Jio ने Google के साथ मिलकर तैयार किया है। पहले यह स्मार्टफोन 10 सितंबर को बाजार में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कुछ कारणों से कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट को टाल दिया।
 
इस सबसे सस्ते 4G स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा लॉन्च के दिन ही किया जाएगा। हालांकि कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 5 हजार रुपए से कम होगी।
 
जियोफोन नेक्स्ट अपनी तरह का पहला उपकरण है, जिसमें एंड्राइड और प्ले स्टोर पर आधारित ऑप्टिमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम है।
ये भी पढ़ें
सुन्दरढूंगा ग्लेशियर से SDRF ने 5 दिन बाद 5 शवों को निकाला, गाइड अभी भी लापता