शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Honor X9b 5G smartphone, Choice X5 Earbuds go on first sale in India: Price, specs and more
Last Updated : शनिवार, 17 फ़रवरी 2024 (16:46 IST)

Honor X9b 5G : हॉनर का सस्ता स्मार्टफोन, मुफ्त मिलेगा 699 रुपए का चार्जर

Honor X9b 5G
Honor X9b 5G
Honor X9b 5G smartphone : ‘ऑनर’ (Honor) ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए एक्स सीरीज़ में ऑनर एक्स9बी (Honor X9b 5G) को लॉन्च किया। कंपनी ऑनर इंट्रोडक्टरी ऑफर में 699 रुपए का कॉम्प्लिमेंटरी चार्जर मुफ्त दे रहा है।
 
क्या हैं फीचर्स : ऑनर एक्स9बी में ऑनर अल्ट्रा-बाउंस एंटी-ड्रॉप 360 डिग्री डिस्प्ले है, जो बेजोड़ ड्यूरेबिलिटी और स्थिरता प्रदान करता है। इस फोन के चारों ओर एयरबैग कुशनिंग टेक्नोलॉजी और इनोवेटिव शॉक-एब्ज़ॉर्बिंग संरचना 1.5 मीटर तक की ऊँचाई से गिरने पर भी इसे बेहतरीन सुरक्षा प्रदान करती है।
 
यह फोन सभी चार कोनों और छह सतहों पर 360 डिग्री सुरक्षा की गारंटी देता है, और मार्बल जैसी कठोर सतहों पर भी सुरक्षित रहता है।
 
चॉईस स्मार्टवॉच की घोषणा : कंपनी का दावा है कि ऑनर एक्स9बी 5जी के अलावा, ब्रांड ने बेहतर ऑडियो के लिए ऑनर चॉईस एक्स5, और फिटनेस ट्रैकिंग के लिए ऑनर हेल्थ ऐप के साथ ऑनर चॉईस स्मार्टवॉच के लॉन्च की भी घोषणा की। 
 
इस स्मार्टफोन में प्रीमियम स्लीक डिजाइन में 5800 एमएएच की एक्स्ट्रा ड्यूरेबल बैटरी लगी है, ताकि यूज़र्स बैटरी की पॉवर की फिक्र किए बगैर पूरे दिन अपने फोन का उपयोग कर सकें। 
 
आंखों को देगी राहत : लंबे समय तक उपयोग और आंखों के आराम के लिए ऑनर एक्स9बी में हार्डवेयर-लेवल लो ब्लू लाइट के साथ डायनामिक लाइट का उपयोग किया गया है, जो आँखों की थकान को कम करती है। 
 
इसमें 120 हर्ट्ज़ पैनल के साथ 6.78 इंच का डिस्प्ले है, जो 1.5के रिज़ॉल्यूशन (429पीपीआई), 1.07 बिलियन कलर्स, और 100 प्रतिशत डीसीआई-पी3 को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन के विज़्युअल्स न केवल स्मूथ हैं, बल्कि शार्प होने के साथ पूरी डिटेल प्रदर्शित करते हैं।
Honor X9b 5G
Honor X9b 5G
ऑनर एक्स9बी 5जी 25 हजार 999 रुपए के एमओपी में से अमेज़न.इन, ब्रांड की वेबसाइट और आपके नजदीकी मेनलाइन स्टोर्स पर मिल रहा है। 
 
बोनस और डिस्काउंट : इस स्मार्टफोन पर सेल के पहले दिन आईसीआईसीआई बैंक के यूज़र्स को सभी बैंक कार्डों पर 3000 रुपए की तत्काल बैंक छूट या 5000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिलेगा, जिससे इसका मूल्य घटकर 22999 रुपए हो जाएगा। ग्राहक 6 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी चुन सकते हैं।