CONFIRMED : Apple का iPhone 14 सितंबर की इस तारीख को होगा लांच, इतनी होगी कीमत, यह फीचर्स हो सकता है खास
Apple के iPhone 14 को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच iPhone 14 की लांचिंग की तारीख भी सामने आ गई है। The Verge के मुताबिक Apple अपने नए आईफोन को 7 सितंबर को एक बड़े इवेंट में लांच करेगा। लांच से पहले iPhone 14 की इमेजेस भी लीक हुई हैं।
खबर के मुताबिक Apple इस इवेंट में बड़े स्क्रीन वाला iPhone 14, iPhone 14 Pro, and an iPhone 14 Pro Max को लांच करने वाला है। खबरों के मुताबिक कंपनी नेक्सट जनरेशन के AirPods Pro पर भी काम कर रही है। iPhone 14 की कीमतों को लेकर भी कई बातें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि नए आईफोन की कीमतों में भी बढ़ोतरी होगी। Apple आईफोन 14 और वॉच 8 सीरीज के लॉन्च इवेंट के लिए एक वीडियो भी बना रहा है।
लीक हुई कीमतें : कई टेक वेबसाइट्स पर iPhone 14 की कीमतें भी सामने आई हैं। माना जा रहा है कि Apple 14 की कीमत 799 डॉलर (करीब 64,000 रुपए) से शुरू हो सकती है। iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की कीमतों में पिछले वर्ष के आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स की अपेक्षा में 100 डॉलर (करीब 8,000 रुपए) की बढ़ोतरी हो सकती है।
यह फीचर्स हो सकता है खास : मीडिया खबरों के मुताबिक iPhone 14 में 6.1 इंच की स्क्रीन हो सकती है और 14 मैक्स में 6.7 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। प्रो मॉडल में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (LOD) फीचर भी शामिल हो सकता है। 14 प्रो स्क्रीन प्रोटेक्टर की लीक फोटोज से माना जा रहा है कि यह एक गोली के आकार के कटआउट को स्पोर्ट करेगा जिसके साइड में एक होल-पी स्लॉट होगा। यह डिजाइन पहले लीक हुए CAD रेंडरर्स की तरह नजर आती है। (Photo Courtesy: Twitter)