मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Apple announces date of 2021s biggest event
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 सितम्बर 2021 (16:56 IST)

Apple ने iPhone 13 सीरीज की तारीख का किया ऐलान

Apple ने iPhone 13 सीरीज की तारीख का किया ऐलान - Apple announces date of 2021s biggest event
Apple यूजर्स iPhone 13 सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। Apple अपने सालाना इवेंट में इन स्मार्टफोन्स को लांच करेगी। अब कंपनी ने इसकी आधिकारिक तारीख का ऐलान कर दिया है। 
स्मार्टफोन्स के फीचर्स को लेकर कई खुलासे हो चुके हैं। iPhone 13 सीरीज 14 सितंबर को लॉन्च होगी। Apple ने इस इवेंट को Spring Loaded नाम दिया है। 
 
भारतीय समय के मुताबिक यह रात 10.30 बजे आयोजित होगा। इसका लाइव स्ट्रीम सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जाएगा।  iPhone 13 सीरीज के अलावा इस इवेंट में iPad Pro, Apple Watch Series 7 और AirPods 3 पर से पर्दा उठाया जा सकता है। इन प्रोडक्ट के फीचर्स को लेकर कई तरह के खुलासे हो रहे हैं। 
 
नई Apple Watch की बात करें तो इसमें पहले की तुलना में कई खास व उपयोग फीचर देखने को मिलेंगे। हालांकि इसे लेकर आधिकारिक तौर पर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

रिपोर्ट के अनुसार iPhone 13 सीरीज में सेटेलाइट फीचर उपयोग किया जाएगा और इस फीचर के आने से आप बिना नेटवर्क के भी कॉलिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि इसे लेकर भी खबरें आ रही हैं कि यह फीचर चुनिंदा देशों में दिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें
राजस्थान : हाइवे पर लैंड करेंगे विमान, नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह करेंगे उद्‍घाटन