शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. चाइल्ड केयर
  4. bacchon ka gussa kaise kam karen
Written By WD Feature Desk

बच्चा बात-बात पर करता है गुस्सा तो क्या करें पैरेंट्स

गुस्सैल बच्चों के व्यवहार को इस तरह करें ठीक

bacho ka chidchidapan kaise dur kare
सही-गलत समझाएं: कई बार बच्चे जब गुस्सा करते हैं तो माता-पिता उन्हें डांटने लग जाते हैं। ऐसे में उन्हें डांटने के बजाय क्या सही और क्या गलत है समझने की कोशिश करें।

बच्चों के साथ आउटडोर गेम खेलें: बच्चे घर के अंदर रहकर भी ज्यादा चिड़चिड़े हो सकते हैं। ऐसे में ज़रूरी है कि उनके वातावरण को बदलें। उन्हें घर से बाहर ले जाएं और उनके साथ कुछ गेम्स खेलें।

बच्चों के साथ समय बताएं: कई बार माता-पिता का कम समय मिलने की वजह से भी बच्चे काफी ज्यादा गुस्सैल और चिड़चिड़े हो जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि बच्चों के लिए समय निकाला जाए और उनके साथ अच्छा टाइम स्पेंड किया जाए।

काम की तारीफ करें : कई बार बच्चे किसी काम को करने के बाद अपनी तारीफ ना सुनने की वजह से भी गुस्सा होने लगते हैं। कोशिश करें कि आप उनकी छोटी-छोटी बातों और प्रयासों को नोटिस करे और उनकी तारीफ करें।