• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024
  4. Balasaheb Thorat claims that MVA government will be formed
Last Updated : शुक्रवार, 22 नवंबर 2024 (23:05 IST)

महाराष्ट्र में महाविकास अघाडी की बनेगी सरकार, क्या बोले बालासाहेब थोराट

महाराष्ट्र में महाविकास अघाडी की बनेगी सरकार, क्या बोले बालासाहेब थोराट - Balasaheb Thorat claims that MVA government will be formed
मुंबई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Sharadchandra Pawar) और शिवसेना (UBT) गठबंधन महाविकास आघाड़ी (MVA) की सरकार बनेगी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले थोराट ने दावा किया कि हमें राज्य में निश्चित रूप से महाविकास आघाडी की अगली सरकार निश्चित रूप से और आसानी से बनाने में कोई कठिनाई नहीं होगी।ALSO READ: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन में होगा बिखराव?
 
मुख्यमंत्री पद के लिए थोराट कांग्रेस के प्रमुख दावेदार : महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के लिए थोराट कांग्रेस के प्रमुख दावेदार हैं। मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे और राकांपा (एसपी) नेता शरद पवार से मुलाकात करने के बाद थोराट ने संवाददाताओं से कहा कि हमारी संख्या इतनी अच्छी होगी कि हमें एमवीए गठबंधन के बाहर से समर्थन लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।ALSO READ: महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?
 
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में थोराट संगमनेर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं, जहां उनका मुकाबला एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के अमोल खटल से रहा। इससे पहले थोराट आठ बार विधायक रह चुके हैं।(इनपुट भाषा)
 
Edited By : Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Election Results : कुछ ही घंटों में महाराष्ट्र और झारखंड पर जनता का फैसला, सत्ता की कुर्सी पर कौन होगा विराजमान