• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019
  4. Devendra Fadnavis's nomination in controversy
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 अक्टूबर 2019 (11:56 IST)

फिर मुश्किल में देवेन्द्र फडणवीस, विवादों में नामांकन

फिर मुश्किल में देवेन्द्र फडणवीस, विवादों में नामांकन - Devendra Fadnavis's nomination in controversy
नागपुर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के चुनावी नामांकन हलफनामे पर नोटरी की मुहर में गलत तारीख को लेकर विवाद छिड़ने के एक दिन बाद निर्वाचन अधिकारी के रविवार के स्वीकृति आदेश में भी एक गड़बड़ी मिली है।
फड़णवीस ने नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। निर्वाचन अधिकारी शेखर घाडगे ने अपने आदेश में पहले मुख्यमंत्री के हलफनामे पर नोटरी का नाम पहले पुरुषोत्तम मोरेश्वर सोनटाके लिखा जबकि असल नाम विवेक पुरुषोत्तम सोनटाके है।
बाद में निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय द्वारा गड़बड़ी को दुरुस्त करने के लिए एक प्रत्युत्तर जारी किया गया जिसमें नाम को लेकर एक अन्य गड़बड़ी हो गई और इस बार नाम का जिक्र करते हुए पुरुषोत्तम नरेंद्र सोनटाके बताया गया और अनुरोध किया गया कि इसे 'वीपी सोनटाके पढ़ा' जाए।
 
फड़णवीस के हलफनामे में नोटरी की मुहर पर वीपी सोनटाके के नाम का जिक्र है। फड़णवीस के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार आशीष देशमुख ने नाम के इस गोलमाल को जालसाजी करार दिया और मुख्यमंत्री पर कुछ छिपाने की कोशिश करने का आरोप लगाया।
ये भी पढ़ें
तेलंगाना में विमान दुर्घटना में पायलट व प्रशिक्षु पायलट की मौत