गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. tention in Shajapur
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 जून 2018 (19:48 IST)

शाजापुर में महाराणा प्रताप जयंती जुलूस पर पथराव, तनाव के बाद भारी पुलिसबल तैनात

शाजापुर में महाराणा प्रताप जयंती जुलूस पर पथराव, तनाव के बाद भारी पुलिसबल तैनात - tention in Shajapur
शाजापुर। मध्यप्रदेश के शाजापुर शहर में शनिवार को राजपूत समाज द्वारा महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर निकाली जा रही शौर्य यात्रा पर पथराव के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है। प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है साथ ही भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। 


 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर राजपूत समाज द्वारा नई सड़क से बस स्टैंड तक शौर्य यात्रा निकाली जा रही थी। यात्रा जब मनिहारवाड़ी क्षेत्र में पहुंची तो यहां मंदिर के पास बने मंच से जुलूस का स्वागत किया गया। इसी बीच, कुछ उपद्रवियों ने जुलूस पर पथराव कर दिया। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। 
 
पत्थरबाजी की इस घटना के बाद जुलूस निकाल रहे लोग भी उग्र हो गए। कुछ देर बाद विवाद हिंसक रूप ले लिया। इसमें कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है। उपद्रवियों ने 6 मोटरसाइकिल और 2 ‍ऑटो रिक्शा भी आग के हवाले कर दिए। घटना की सूचना मिलते ही एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंच गए।