गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Suspicious death of 7 elephants in Bandhavgarh Tiger Reserve
Written By भोपाल ब्यूरो
Last Updated : बुधवार, 30 अक्टूबर 2024 (12:05 IST)

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 7 हाथियों की संदिग्ध मौत के बाद हड़कंप, 2 की हालत गंभीर, जांच में जुटी STSF

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 7 हाथियों की संदिग्ध मौत के बाद हड़कंप, 2 की हालत गंभीर, जांच में जुटी STSF - Suspicious death of 7 elephants in Bandhavgarh Tiger Reserve
भोपाल। मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में संदिग्ध परिस्थितियों में सात हाथियों की एक साथ मौत होने पर हड़कंप मच गया है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मंगलवार को चार हाथी मृत पाए गए थे, वहीं 5 हाथी बेहोशी की हालत में मिले थे जिसमें 2 और हाथी ने दम तोड़ दिया।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार को नियमित गश्त के दौरान बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के गश्ती दल को खितौली और पतौर कोर रेंज के सलखनिया बीट के RF384 और PF 183A में कुल 4 जंगली हाथी मृत अवस्था में मिले थे। मृत हाथियों की सूचना मिलने के बाद टीमों के साथ आसपास के इलाके की तलाशी ली गई और 5 और हाथी अस्वस्थ हालत में जमीन पर पड़े मिले। टाइगर रिजर्व पार्क के अधिकारी हाथियों के बेहतर इलाज के लिए भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के विशेषज्ञों से भी लगातार संपर्क में है।

बताया जा रहा है कि टाइगर रिजर्व के इस इलाके मे हाथियों एक झुंड घूम रहा था जिसमें 13 हाथी थे। वहीं अन्य घायल हाथियों के इलाज में बांधवगढ़, संजय और स्कूल ऑफ वाइल्डलाइफ फोरेंसिक एंड हेल्थ जबलपुर के वन्यजीव स्वास्थ्य अधिकारियों और वेटनरी डॉक्टरों की टीएम इलाज में जुटी है।

वहीं एक साथ इतनी बड़ी संख्या में हाथियों की संदिग्धों परिस्थितियों में मौत के साथ आसपास का इलाका सील कर वन विभाग के अधिकारी जांच में जुटे है। इसके साथ STSF जबलपुर एवं भोपाल की टीम भी जांच के लिए घटना स्थल पहुंची है। बताया जा रहा है कि जिस इलाके में हाथियो की संदिग्ध हालात में हुई है उस इलाके से कई  गांव लगे हुए और हाथियों का झुंड जब गांव में एंट्री किया था तो ग्रामीणों ने हाथियों का खदेड़ा भी थी।