सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Shivraj Singh Chauhan
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Modified: सोमवार, 5 अगस्त 2019 (18:03 IST)

जनसंघ के समय से संजोया गया सपना आज साकार हुआ, आर्टिकल 370, 35 ए हटने पर बोले शिवराज

Shivraj Singh Chauhan। जनसंघ के समय से संजोया गया सपना आज साकार हुआ, आर्टिकल 370, 35 ए हटने पर बोले शिवराज - Shivraj Singh Chauhan
भोपाल। 70 साल बाद जम्मू-कश्मीर को नई आजादी देने के मोदी सरकार के फैसले के बाद भाजपा खेमे में खुशी का माहौल है। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35 ए को खत्म कर मोदी सरकार ने जनसंघ के समय से संजोए गए वर्षों पुराने सपने को साकार कर दिया है।
 
यह कहना है मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान का। शिवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज जनसंघ के समय से संजोया हुआ करोड़ों भारतीयों का सपना साकार हुआ है। आर्टिकल 370 और 35ए की समाप्ति पर पीएम नरेन्द्र मोदी को अभिनंदन और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद।
 
इसके साथ ही शिवराज ने लिखा कि एक सपना था, जो साकार हुआ है। एक संकल्प था, जो पूरा हुआ है। एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं चलेंगे। आज श्रद्धेय श्यामाप्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय एवं हजारों और राष्ट्रभक्तों का सपना पूरा हुआ। हम उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे। आज भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है।
 
इसके साथ ही शिवराज ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा की गई जम्मू-कश्मीर की भूल मोदीजी ने सुधार दी है। उन्होंने कहा कि आज सही अर्थों में जम्मू-कश्मीर को आजादी मिली है।
ये भी पढ़ें
हत्यारे का सहपाठी बोला, ओहायो बंदूकधारी ने बनाई थी 'हिट लिस्ट' और 'रेप लिस्ट'