शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. road accident in ujjain
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 जनवरी 2019 (08:49 IST)

उज्जैन में भीषण सड़क हादसा, 12 लोगों की मौत

Ujjain
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। खबरों के अनुसार रात करीब 1 बजे के आसपास यह दुर्घटना हुई। 
 
ये सभी लोग एक ही परिवार के थे, जो किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए नागदा गए थे। जब ये लोग वापस आ रहे थे कि तभी गाड़ी रास्ते में हादसे का शिकार हो गई और 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। 
 
सीएसपी के मुताबिक वैन और हैक्सा गाड़ियों के आमने-सामने भिड़ंत में यह हादसा हुआ। मृतक परिवार उज्जैन का रहने वाला बताया जा रहा है।  (फोटो सौजन्य : एएनआई)
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में बनेंगे स्‍मार्ट गांव, मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने की जायका से चर्चा