शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Religious places will open in these cities in MP from June 8
Written By
Last Updated : रविवार, 7 जून 2020 (23:48 IST)

मप्र में 8 जून से इन शहरों में खुलेंगे धार्मिक स्थल, बदल जाएंगे पूजन-दर्शन के नियम

मप्र में 8 जून से इन शहरों में खुलेंगे धार्मिक स्थल, बदल जाएंगे पूजन-दर्शन के नियम - Religious places will open in these cities in MP from June 8
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोविड-19 निषेध क्षेत्रों से बाहर स्थित कुछ मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और गिरजाघर समेत विभिन्न धार्मिक स्थल करीब ढाई महीने के बाद सोमवार से सभी ऐहतियाती कदम उठाते हुए अपने दरवाजे श्रद्धालुओं के लिए खोलने की योजना बना रहे हैं।
 
हालांकि कोरोना वायरस से मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर एवं भोपाल सहित कुछ शहरों में अब तक धार्मिक स्थल खुलने के बारे में निर्णय नहीं लिया गया है।
 
मध्यप्रदेश के प्राचीन शहर उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर को 11 सप्ताह के बाद सोमवार से सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे के बीच भक्तों के लिए फिर से खोला जाएगा, लेकिन मंदिर प्रबंधन से अनुमति लेने के बाद ही श्रद्धालु यहां प्रवेश और पूजा कर सकेंगे।
 
देश में भगवान शिव के 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के लगने से तीन दिन पहले 21 मार्च से श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था।
 
दूसरी तरफ ओंकारेश्वर मंदिर के ट्रस्टी राव देवेन्द्र सिंह ने बताया कि खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर मंदिर भक्तों के दर्शन के लिए 16 जून से खोला जाएगा। यह भी ज्योर्तिलिंगों में है।
 
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के प्रशासक एसएस रावत ने बताया कि केवल उन्हीं श्रद्धालुओं को कल से मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, जिन्होंने मंदिर में प्रवेश करने के लिए अपना नाम पहले से ही रजिस्टर किया हो। उन्होंने कहा कि मंदिर में 1 घंटे में 350 भक्तों को ही महाकाल बाबा के दर्शन के लिए प्रवेश दिया जाएगा।
 
रावत ने बताया कि एक दिन में अधिकतम 2,800 लोगों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि एक- दूसरे के बीच दूरी के मानदंडों का पालन किया जाएगा। हमने द्वारों पर 10 सैनिटाइज मशीनें लगा रखी हैं। हर दो घंटे बाद पूरे मंदिर एवं इसके परिसर को संक्रमणरोधित किया जाएगा और इसके लिए एक घंटे तक मंदिर में भक्तों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
 
उज्जैन कलेक्टर एवं महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष आशीषसिंह ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर के साथ उज्जैन जिले स्थित काल भैरव मंदिर, फ्रीगंज स्थित गुरुद्वारा, कैथोलिक चर्च, जामा मस्जिद और मदीना मस्जिद भी केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कल से खोले जाएंगे।
 
ग्वालियर संभाग के कमिश्नर एमबी ओझा ने बताया कि ग्वालियर संभाग के सभी जिलों में कल से सभी धार्मिक स्थान खोले जाएंगे। इसमें दतिया स्थित प्रसिद्ध पीतांबर पीठ (बगलामुखी मंदिर) भी शामिल है।
 
धार्मिक स्थल कल से खोलने के इसी प्रकार की रिपोर्ट प्रदेश के जबलपुर सहित अन्य शहरों से मिली है। हालांकि भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोडे ने बताया कि भोपाल में आज सभी धर्मगुरुओं की बैठक हुई, लेकिन इसमें भोपाल जिले के धार्मिक स्थलों को खोलने पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका। अब अगली बैठक 12 जून को होगी और इसमें निर्णय लिया जा सकता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
CM उद्धव ठाकरे से मिले सोनू सूद, बोले- आखिरी प्रवासी मजदूर को घर पहुंचाने तक जारी रखूंगा अपना काम