रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Maharashtra overtook China in case of corona infection
Written By
Last Modified: रविवार, 7 जून 2020 (20:57 IST)

कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र ने चीन को पीछे छोड़ा, 85,975 संक्रमित और मौतें 3 हजार के पार

Covid 19
मुंबई। दुनिया के सबसे घातक कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र ने चीन को पीछे छोड़ दिया है, जहां से इस वायरस की शुरुआत हुई थी। रविवार को महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 85,975 पर पहुंच गया। चीन में 83,036 मामलों की पुष्टि हुई है।
 
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,007 नए मामले सामने आए। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कारण 91 और लोगों की मौत हो जाने के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 3,060 हो गई है।
 
राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 85,975 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 39,314 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, 3,060 लोगों की मौत हुई है और 43,591 लोगों का इलाज चल रहा है। राज्य में 5,51,647 नमूनों की जांच की गई है।
ये भी पढ़ें
Corona Live Update : दुनियाभर में Corona से 4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत