शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. rate increase of sanchi milk prices congress attacks bjp government
Written By
Last Modified: रविवार, 20 मार्च 2022 (17:19 IST)

होली के बाद महंगाई का झटका, अमूल और मदर डेरी के बाद सांची ने बढ़ाए दूध के दाम

होली के बाद महंगाई का झटका, अमूल और मदर डेरी के बाद सांची ने बढ़ाए दूध के दाम - rate increase of sanchi milk prices congress attacks bjp government
भोपाल। होली के बाद उपभोक्ताओं पर महंगाई का झटका लगा है। दूध की सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी अमूल और मदर डेरी के बाद अब सांची ने अपनी कीमतों में वृद्धि की है। 
 
पहले ही महंगाई से परेशान आम आदमी को होली के 2 दिन बाद ही बड़ा झटका दिया है। यह बढ़ोतरी भोपाल दुग्ध संघ ने की है। 
 
सांची दूध के दामों में 3 से लेकर 5 रुपए तक की भारी बढ़ोतरी की गई है। दुग्ध संघ के अनुसार अग्रिम कार्ड उपभोक्ताओं को  21 मार्च से लागू होने वाला नया रेट नहीं देना पड़ेगा और 15 अप्रैल तक उन्हें पुराने दाम पर ही दूध मिलता रहेगा। इसके बाद 16 अप्रैल से उन्हें भी नई कीमतों के मुताबिक दूध दिया जाएगा।
 
दूध के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें लाभ के हिसाब से नहीं जरूरत के हिसाब से देखा जाता है। दूध की जरूरत बच्चों से लेकर हर किसी के लिए है। सरकार एक तरफ जहां आगनवाड़ी में दूध बांटने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर दूध के महंगे होने से आम लोगों की मुसीबत बढ़ गई है।