• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Rajya Sabha Election : Corona Positive Cong MLA Kunal Choudhary casts his vote in PPE kit
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शुक्रवार, 19 जून 2020 (14:24 IST)

राज्यसभा चुनाव : कोरोना पॉजिटिव कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी पीपीई किट मेें वोट डालने पहुंचे

राज्यसभा चुनाव के लिए 206 विधायकों ने किया मतदान

राज्यसभा चुनाव : कोरोना पॉजिटिव कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी पीपीई किट मेें वोट डालने पहुंचे - Rajya Sabha Election : Corona Positive Cong MLA Kunal Choudhary casts his vote in PPE kit
भोपाल। कोरोना काल में हो रहे राज्यसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान मध्यप्रदेश विधानसभा में एक अलग ही नजारा नजर आया। कोरोना वायरस से संक्रमित कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी अपना वोट डालने के लिए पीपीई किट पहनकर विधानसभा पहुंचे। पीपीई किट पहने वोट डालने पहुंचे कांग्रेस के युवा विधायक कुणाल चौधरी ने सबसे आखिरी में अपने मत  का प्रयोग किया। कोरोना संक्रमित कांग्रेस विधायक के  वोट को अलग लिफाफे रखा गया है।  
 
एंबुलेंस से विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने सबसे आखिरी में अपना वोट डाला। वोट डालने  डालने के लिए पहुंचे कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने विक्ट्री का निशान भी दिखाया। सुबह 9 बजे से शुरु हुई राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग के दौरान सभी 206 विधायकों ने अपने मत का प्रयोग किया। 
राज्यसभा में जीत का गणित – मध्यप्रदेश विधानसभा की कुल सदस्य संख्या 230 है वहीं कांग्रेस विधायकों के पाला बदलने के बाद इस्तीफे और दो विधायकों के निधन के चलते वर्तमान में 24 सीटें खाली है। राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए एक उम्मीदवार को 52 विधायकों के प्रथम वरीयता वाले वोट चाहिए। 
 
ऐसे में भाजपा जिनके खुद के विधायकों की सदस्य संख्या 107 है और उसको बसपा,सपा के साथ 3 निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन भी है। ऐसे में अगर कोई सियासी उलटफेर नहीं हुआ तो भाजपा के दोनों उम्मीदवारों का जीतना तय है। 
 
वहीं कांग्रेस के विधायकों की संख्या 92 है और पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को अपना प्रथम वरीयता वाला उम्मीदवार बनाया था। पार्टी ने क्रॉस वोटिंग के डर से दिग्विजय सिंह के पक्ष में 52 की जगह 54 विधायकों के वोट कराने का फैसला किया था। 
 
ये भी पढ़ें
आप का आरोप, मोदी की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में आमंत्रित नहीं किया