मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Pulwama Attack
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 फ़रवरी 2019 (21:25 IST)

सोशल मीडिया पर शहीद जवानों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी युवक को पड़ी महंगी

Pulwama। शहीद जवानों के बारे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी पड़ी महंगी, युवक गिरफ्तार - Pulwama Attack
उमरिया (मध्यप्रदेश)। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बीते गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों के बारे में सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मध्यप्रदेश पुलिस ने 20 साल के एक युवक को रविवार को गिरफ्तार किया।
 
उमरिया के पुलिस अधीक्षक असित यादव ने सोमवार को बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली निवासी मोंटी खान ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के संबंध में अभद्र टिप्पणी पोस्ट की है। इस पर कार्रवाई करते हुए मैंने साइबर दस्ते के अधिकारियों को तुरंत जांच करने के निर्देश दिए हैं।
 
उन्होंने कहा कि इस मामले में मोंटी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153, 153ए एवं 153 बी के तहत मामला दर्ज कर उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया और रविवार को ही स्थानीय अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। यादव ने बताया कि इस मामले की विस्तृत जांच चल रही है। यदि जांच में और लोगों का नाम आएगा तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
 
वहीं पाली पुलिस थाना प्रभारी अशोक कुमार झा ने बताया कि सोनू विश्वकर्मा ने पुलिस से शिकायत की थी कि मोंटी ने 'मोंटी बाबा एमके' के नाम से फेसबुक अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक पाकिस्तानी झंडा व भीड़ की फोटो अपलोड कर उसमें आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। 
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में भगवा दलों का गठजोड़, भाजपा 25 और शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी