• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. prahlad-tipanya injured in road accident
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 जुलाई 2019 (20:31 IST)

कबीर गायक प्रह्लाद टिपाणिया सड़क दुर्घटना में घायल

prahlad-tipanya
देवास। कबीर भजन गायक प्रह्लादसिंह टिपाणिया गुरुवार को सोनकच्छ के नजदीक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। टिपाणिया को पैर में मामूली चोट आई है। 
 
टिपाणिया अपनी इनोवा कार में सवार थे। सोनकच्छ के निकट उनकी कार पलट गई। कार में ड्राइवर समेत तीन और लोग सवार थे। कार उनका ड्राइवर चला रहा था। दुर्घटना में घायल सभी लोगों को देवास रैफर किया गया है। 
 
टिपाणिया हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर देवास सीट से चुनाव लड़े थे, लेकिन वे चुनाव हार गए थे। 
ये भी पढ़ें
बैकफुट पर कमलनाथ सरकार, नहीं बंद होगी शिवराज की स्मार्ट फोन और दीनदयाल रसोई योजना