मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Niwadi becomes new district in Madhya Pradesh
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 अक्टूबर 2018 (17:54 IST)

मध्यप्रदेश में नया जिला बना निवाड़ी, शिवराज व उमा भारती ने किया कार्यालयों का शुभारंभ

मध्यप्रदेश में नया जिला बना निवाड़ी, शिवराज व उमा भारती ने किया कार्यालयों का शुभारंभ - Niwadi becomes new district in Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश में निवाड़ी सोमवार से नया जिला बन गया। इसी के साथ प्रदेश में अब कुल 52 जिले हो गए हैं।
 
 
मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग की एक विज्ञप्ति के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने रविवार को प्रदेश के 52वें जिले निवाड़ी में संयुक्त जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का शुभारंभ किया।
 
चौहान ने जिले के नवागत कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव का परिचय वहां मौजूद लोगों से कराया। राज्य शासन द्वारा टीकमगढ़ जिले की 3 तहसीलों निवाड़ी, पृथ्वीपुर एवं ओरछा को मिलाकर नया जिला निवाड़ी बनाया गया है। इस जिले ने 1 अक्टूबर 2018 से विधिवत कार्य करना प्रारंभ कर दिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सरकार से नाराज हो राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त कंप्यूटर बाबा ने दिया इस्तीफा