सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. MP: Neemuch administration demolishes houses of 4 accused who dragged tribal man on road
Written By
Last Updated : रविवार, 29 अगस्त 2021 (22:40 IST)

MP : आदिवासी को घसीटकर हत्या करने का मामला, ढहाए गए 4 आरोपियों के अवैध मकान

Madhya Pradesh
नीमच। सड़क हादसे से संबंधित विवाद में गत 26 अगस्त को 40 वर्षीय एक आदिवासी को पिकअप वाहन से बांधकर घसीटने व मौत के घाट उतारने के मामले में मध्यप्रदेश की नीमच पुलिस ने 4 आरोपियों के अवैध मकानों को चिह्नित कर रविवार को ढहा दिया।
 
इन आरोपियों ने गुरुवार को जिले के नीमच-सिंगोली रोड स्थित अथवा कलां फंटे के पास आदिवासी कन्हैयालाल भील को पीटने के साथ-साथ पिकअप वाहन से बांधकर घसीटा था, जिससे उसकी मौत को गई थी।
 
नीमच जिले के पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने बताया कि सिंगोली में जो दुखद घटनाक्रम हुआ है, उसमें अभी तक आठ लोगों पर नामजद मामला दर्ज किया गया है। इनमें से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और शेष आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि रविवार को पुलिस व प्रशासन के अमले ने मौके पर पहुंचकर छीतरमल गुर्जर, महेंद्र गुर्जर एवं दो अन्य आरोपियों के अवैध मकानों को ध्वस्त कर दिया।

वर्मा ने कहा कि जो भी इस तरह की विपरीत मानसिकता वाले लोग हैं, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि त्वरित अदालत में मुकदमा चलाकर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
उज्जैन में कबाड़ी से लगवाए गए ‘जय श्रीराम' के नारे, पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार