गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. mp governor anandiben patel talking bjp leaders about votes
Written By
Last Modified: सतना , शनिवार, 28 अप्रैल 2018 (10:53 IST)

भाजपा नेताओं से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बोलीं, अधिकारियों को नहीं, हमें चाहिए वोट...

mp governor
सतना। मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के सतना दौरे पर उस समय बवाल मच गया जब उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि अधिकारियों को नहीं हमें वोट चाहिए। 
 
आनंदीबेन ने एयरपोर्ट पर महापौर ममता पांडे से कहा कि अधिकारियों को नहीं वोट हमें लेना है। हमें इस तरह से वोट नहीं मिलेंगे। उन्होंने कहा कि वोट चाहिए तो एक-एक कुपोषित बच्चा गोद लो, उनके घर जाओ और बच्चों के सिर पर हाथ फेरो। 
 
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने ट्वीट कर कहा, 'मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सतना हवाई पट्टी पर भाजपा नेताओं और अधिकारियों के बीच 'मुझे वोट चाहिए' कहते हुए। राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद पर शोभित होकर वोट मांगना भारतीय संविधान और लोकतंत्र पर हमला है। इनसे प्रदेश और प्रजातंत्र की रक्षा की अपेक्षा भी बेईमानी है। 
ये भी पढ़ें
बीएचयू में छात्रों का उत्पात, तोड़फोड़ के बाद कार में लगाई आग