हाथ में मोबाइल फटा, बच्चा गंभीर रूप से घायल
छतरपुर के बर्दवाहा गांव में मोबाइल से खेलते समय मोबाइल फटने से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस समय यह हादसा हुआ बच्चे के माता-पिता घर के काम में लगे हुए थे।
जिले के ग्राम बर्दवाहा में 8 वर्षीय भूपेंद्र सुबह खराब मोबाइल से अपने भाई के साथ खेल रहा था। खेलते वक्त मोबाइल में अचानक विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में भूपेन्द्र घायल हो गया। उसके चेहरे और शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।
बच्चों की चीख-पुकार के बाद परिजनों को घटना के बारे में पता चला। वे गंभीर हालत में बच्चे को लेकर अस्पताल भागे। उपस्वास्थ्य केंद्र मातगुवां में प्राथमिक उपचार के बाद लिए बच्चे को जिला अस्पताल रैफर कर दिया, जहां अब बच्चे का इलाज जारी है। डाक्टरों के मुताबिक बच्चे की हालत गंभीर है।