• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Minister Kailash Vijayvargiya now shows his strength in the gym
Last Updated : शुक्रवार, 5 जनवरी 2024 (13:15 IST)

चुनावी कुश्‍ती के बाद अब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जिम में दिखाया दम

kailash vijaywargiya
Kailash vijaywargiya in gym: वरिष्‍ठ भाजपा नेता और मोहन यादव सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का शुक्रवार को एक अलग ही अंदाज नजर आया है। आमतौर पर वे चुनावी और राजनीतिक कुश्‍ती के लिए जाने जाते हैं, लेकिन हाल ही में कैलाश एक जिम में पसीना बहाते नजर आए। परंपरागत सफेद कुर्ता पायजामा और भगवा गमछा में नजर आने वाले कैलाश् जिम में वर्कआउट आउटफिट में दिखे।
कुल मिलाकर मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन आवास व संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने फिट इंदौर, फिट भारत के प्रति सभी को व्यायाम करके प्रेरित किया। साथ ही इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव जी भी थे। विजयवर्गीय का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि इंदौर में कड़कड़ाती ठंड के साथ कोहरा छाया हुआ है। ठीक इसी दौरान कैलाश विजयवर्गीय जिम में वर्कआउट करते नजर आए। एक्‍सरसाइज करने और डंबल्‍स उठाने का अपना ये वीडियो खुद कैलाश जी ने अपने एक्‍स (ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो शेयर कर इसके कैप्‍शन में उन्‍होंने लिखा—फिट इंदौर, फिट भारत।

क्‍या किया कैलाश जी ने जिम ने : कैलाश जी ने जिम में डंबल्‍स उठाए, अलग अलग तरह की एस्‍क्रेचिंग की। कुछ वार्मअप किया। कुछ मशीनों पर हाथ आजमाए। इस दौरान उनके साथ महापौर पुष्‍यमित्र भार्गव भी एक्‍सरसाइज करते हुए नजर आए। वर्कआउट के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कुछ लोगों से चर्चा भी की।

इंदौर का मौसम : बता दें कि इंदौर का मौसम पूरी तरह से बदल चुका है। यहां कड़कड़ाती हुई ठंड और घना कोहरा छाया हुआ है। गुरुवार को मौसम में जमकर नमी महसूस की गई। बादल और बारिश की हल्‍की बूंदों ने मौसम में सर्दी में और ज्‍यादा इजाफा कर दिया है। शहर में न्‍यूनतम विजिब्‍लिटी 1500 से 2500 मीटर के बीच रही। न्‍यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्‍सियस रहा।
Edited By : Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
Rich dad poor dad के लेखक ने कहा,मेरे ऊपर 1 अरब डॉलर का कर्ज, लेकिन कोई टेंशन नहीं, क्‍या है वजह?