मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Manwar TI and 5 police officer suspend in Mob lynching case
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020 (15:50 IST)

धार मॉब लिचिंग मामले में मनावर TI समेत 6 पुलिसकर्मी निलंबित, SIT का गठन

धार मॉब लिचिंग मामले में मनावर TI समेत 6 पुलिसकर्मी निलंबित, SIT का गठन - Manwar TI and 5 police officer suspend in Mob lynching case
धार के मनावर में बच्चा चोरी की अफवाह के चलते मॉब लिचिंग मामले में कमलनाथ सरकार सख्त हो गई है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना पर नाराजगी जताते हुए एसआईटी का गठन कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री कमलनाथ की नाराजगी के बाद मनावर टीआई समेत 6 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है वहीं प्रदेश के डीजीपी ने घटना पर दुख जताया है।

घटना की जांच के लिए SIT का गठन – इससे पहले  जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना पर कड़ी नाराजगी जताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच के SIT का गठन किया गया है जिसमें एक एडिशनल एसपी, सीएसपी, टीआई और अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि पूरे मामले में तीन नामजद लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है वहीं अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि पूरा विवाद पैसों के लेनदेन से जुड़ा हुआ है। इसके साथ  जनसंपर्क मंत्री न कहा कि गृहमंत्री ने कहा कि प्रदेश में मॉब लिंचिग की घटना पर रोक लगाने के कानून बनाने के लिए वह गृहमंत्री से बात करेंगे।

क्या है पूरा मामला – बुधवार को धार के मनावर में बच्चा चोरी की अफवाह के चलते भीड़ ने गड़ियों में आए 6 लोगों को घेर कर जमकर पिटाई कर दी थी जिसमें एक की मौत हो गई थी वहीं 5 अन्य गंभीर रुप से घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
ये भी पढ़ें
Auto Expo 2020: सिर्फ 3.5 लाख रुपए में लांच हुआ देश का पहला इलेक्ट्रिक लोडिंग थ्री व्हीलर