गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Mahankal express
Written By
Last Updated :उज्जैन , रविवार, 18 मार्च 2018 (10:49 IST)

महाकाल एक्सप्रेस : दो ज्योतिर्लिंगों को जोड़ेगी यह ट्रेन...

महाकाल एक्सप्रेस : दो ज्योतिर्लिंगों को जोड़ेगी यह ट्रेन... - Mahankal express
उज्जैन। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को वाराणसी और उज्जैन के बीच 'महाकाल एक्सप्रेस' नाम की ट्रेन शुरू करने की घोषणा की, जो देश के दो प्रमुख ज्योतिर्लिंगों को जोड़ेगी। हालांकि, मंत्री इस नई सेवा के संचालन की विस्तृत जानकारी नहीं दे पाए। 
 
 
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ गोयल ने फतेहाबाद और उज्जैन के बीच पटरियों को बड़ी लाइन में तब्दील करने की भी घोषणा की। चौहान ने गोयल को धन्यवाद दिया और कहा कि इस सारी घोषणाओं से राज्य के विकास को एक नई दिशा मिलेगी।

पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा कि आज उज्जैन में रेलवे प्रोजेक्ट की आधारशिला रखे जाने का तथा यात्रियों की सुविधाओं के लिए विभिन्न निर्णयों की घोषणा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, महाकाल के दर्शन के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों को इस प्रोजेक्ट से सुविधा होगी।