• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh : Corona Positive patient treatment by Plasma therapy
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020 (16:45 IST)

मध्यप्रदेश में प्लाज्मा थैरेपी से हो सकेगा कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज, केंद्र ने दी हरी झंडी

मध्यप्रदेश में प्लाज्मा थैरेपी से हो सकेगा कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज, केंद्र ने दी हरी झंडी - Madhya Pradesh : Corona Positive patient treatment by Plasma therapy
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज अब प्लाज्मा थैरेपी के जरिए हो सकेगा। आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के साथ वीडियो कॉफ्रेंस में प्रदेश सरकार की ओर से इसकी अनुमति मांगी गई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के साथ वीडियो कॉफ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए  अरविंदो अस्पताल और जेडी ने प्लाजा थैरेपी की अनुमति मांगी है।
 
इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि अस्पताल या प्रबंधन सिर्फ एक ईमेल के माध्यम से आईसीएमआर (ICMR) को सूचित कर दें कि वह ICMR की गाइडलाइन का पालन करेंगे। इसके साथ ही अस्पताल प्लाज्मा थैरेपी के माध्यम से कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज शुरू कर सकते हैं।
ALSO READ: CoronaVirus : क्या है कंवलसेंट प्लाज्मा थैरेपी? जानिए Expert Advice
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ वीडियो कॉफ्रेंस में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना को लेकर मध्यप्रदेश की वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश इंदौर और उज्जैन का कोरोना संक्रमण  से सबसे अधिक प्रभावित है और जहां सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं मध्यप्रदेश के लिए राहत की बात है कि अबप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर 10 से घटकर 4.8%  हो गई है और स्थिति नियंत्रण में है।
 
उन्होंने कोरोना संकट से जूझ रहे प्रदेश में अधिक से अधिक लोगों के सैंपल लेने क लिए केंद्र सरकार के जांच किट उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया। इसके साथ उन्होंने भोपाल से नोएडा भेजे सत्रह सौ सैंपल की जांच रिपोर्ट अब तक नहीं मिलने का मुद्दा भी उठाया। जिस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जल्द ही मध्यप्रदेश को किट उपलब्ध कराने के साथ हर मदद देने का पूरा आश्वासन दिया।