• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh : CM Shivraj emergency meeting on bird flu
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : बुधवार, 6 जनवरी 2021 (12:52 IST)

मध्यप्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर सीएम शिवराज की आपात बैठक,दक्षिण के राज्यों से मुर्गों के व्यापार पर रोक

मध्यप्रदेश में पोल्ट्री फार्म के लिए जारी होंगे विशेष दिशा निर्देश

मध्यप्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर सीएम शिवराज की आपात बैठक,दक्षिण के राज्यों से मुर्गों के व्यापार पर रोक - Madhya Pradesh : CM Shivraj emergency meeting on bird flu
भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों के बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे मुद्दे पर आपात बैठक कर मंथन किया है। आपात बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग सहित मुख्य सचिव और स्वास्थ्य विभाग के आला अफसर शामिल हुए।

बैठक में मुख्यमंत्री ने पूरी स्थिति पर नजर रखने और पोल्ट्री फॉर्म में लगातार पक्षियों के सैंपल लेने के निर्देश दिए। इसके साथ बर्ड फ्लू को देखते हुए पोल्ट्री फॉर्म के लिए अलग से दिशा निर्देश जारी करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए है। आपात बैठक में केंद्र की भेजी गई गाइडलाइन पर भी चर्चा की गई। बैठक में दक्षिण के राज्यों से मुर्गो के व्यापार पर सतत निगरानी रखने का भी फैसला किया गया है।
 
प्रदेश के 3 जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि- प्रदेश के अब तक इंदौर, मंदसौर और आगर जिलों में कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। मंदसौर में जिला प्रशासन ने पंद्रह दिन के लिए मांसाहार की दुकानें बंद कर दी है। वहीं उज्जैन, सीहोर, देवास, गुना, शाजापुर, खरगोन और नीमच जिलों में कौओं की मौतों के कारणों की जांच के लिए सैंपल भोपाल भेज गए है। प्रदेश में अब तक चार सौ से अधिक कौओं की मौत हुई है।

मुर्गियों में नहीं मिला फ्लू का वायरस-वहीं प्रदेश में अब तक की मुर्गियों में बर्ड फ्लू का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। राजधानी के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्यूरिटी एनिमल डिजीज के ऑफिसर आरके शुक्ला के मुताबिक अब तक जांच में बर्ड फ्लू के वायरस के जो स्ट्रेन सामने आ रहे है वह सामान्य तौर पर पक्षियों में ही फैलता है लेकिन अगर किसी ने संक्रमित पक्षी का कच्चा या अधपका मांस का सेवन किया तो वह व्यक्ति बीमारी की चपेट में आ सकता है। वहीं मुर्गियों और चूजों को इस वायरस से बचाने के लिए समुचति इंतजाम करने की जरूरत है। 
 
दूसरी ओर मध्यप्रदेश पोल्ट्री फार्मर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पीयूष जोशी के मुताबिक अब तक प्रदेश में किसी भी पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू का कोई भी केस सामने नहीं आया है। वहीं बर्ड फ्लू का कोई भी असर पोल्ट्री प्रोडेक्ट पर भी नहीं पड़ा है। प्रदेश में चिकन और अंडा का कारोबार पहले की तरह चल रहा है और अभी इनके दाम में भी कोई कमी नहीं आई है।